चुनाव को सफल बनाना है

   चुनाव को सफल बनाना है
चुनाव का प्रचार चल रहा कितने जोर - शोर से,
वोट देना, वोट देना अपील करते हैं हाथ जोड़ के।
ये भी मुफ़्त, वो भी मुफ़्त, लालच देते हैं सब ओर से ,
कितने लोग हैं लगे हुए, चुनाव के प्रचार में।
जागो मेरे देश के लोगों, याद करो उस दौर को,
कितने कष्ट सहे शहीदों ने, जानें अपनी कुर्बान की।
अपने प्राणों की आहुति दे कर, दिया है अधिकार हमें
वोट देना हक़ है हमारा, फ़र्ज़ अब  इसे बनाना है,
शत् प्रतिशत मतदान का बीड़ा, सबको मिलकर उठाना है।
लोकतांत्रिक देश के वासी हैं हम,अपना अधिकार जताना है,
अपनी मर्ज़ी की सरकार को चुनकर,चुनाव को सफल बनाना है।
यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी हमारी, देश के शहीदों को,
अधिकार उन्होंने दिलाया था,अब फ़र्ज़ हमें निभाना है ,
शत् प्रतिशत मतदान का बीड़ा, सबको मिलकर उठाना है।
मतदान केंद्र पर जाकर हमको, चुनाव को सफल बनाना है।
कंचन चौहान 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

शिक्षक कृष्ण कहलाएगा

माटी रा मटका

क्षितिज के पार जाना है